इंदौर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल को तलवार से काटा, दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल को तलवार से भाजी मूली की तरह काट का हत्या कर दी गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों की लाशें खून में लथपत मिली। शव को पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल को मौत के घाट उतार दिया है। जिस प्रकार से हत्या हुई है। उससे साफ नजर आ रहा है कि दोनों को बड़ी बेरहमी से मारा गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों ने तलवार मारकर कपल की हत्या की है।

महिला ने किया बेटी को मैसेज

Latest Videos

घटना के दौरान महिला ने अपनी बेटी को मैसेज कर बताया कि हमें कोई मार रहा है। जैसे ही उसने ये मैसेज पढ़ा वह तुरंत घर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी और खून से सनी लाशें पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामला शहर के एरोड्रम थाने क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले अशोकनगर कॉलोनी में स्थित एक मकान में हुआ है।

सरवटे पर है मृतक की दुकान

इस दोहरे हत्याकांड में जिन कपल की मौत हुई है। उनके नाम रवि ठाकुर और सरिता नरवरिया है। ये दोनों नजदीक के रिश्तेदार बताए जाते हैं। जो पिछले कुछ समय से साथ रह रहे थे। सरिता की बेटी एयर होस्टेज की तैयारी कर रही है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक रवि ठाकुर की इंदौर सरवटे बस स्टैंड पर होटल है।

अवैध संबंधों के चलते हत्या

सरिता और रवि की हत्या का कारण अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिसने भी हत्या की है वह इन दोनों में से किसी एक का रिश्तेदार हो सकता है। क्योंकि दोनों के बीच जो संबंध थे वे अवैध थे। ये दोनों नजदीक के रिश्तेदार थे। रवि सरिता के घर आता जाता था, इस वज​ह से उसके संबंध बन गए थे। रवि और सरिता के शरीर पर कुछ निशान भी नजर आ रहे हैं। जिससे साफ पता चल रहा है कि हत्या से पहले आरोपियों के साथ मारपीट हुई।

ममता और अर्पणा हिरासत में

मृतक महिला सरिता नरवरिया ब्यूटी पार्लर संचालक बताई जा रही है। इस मर्डर केस में दो महिलाओं का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को हिरासत में भी लिया है। जिनका नाम ममता और अर्पणा बताया जा रहा है। इनसे पूछताछ जारी है जल्द ही हत्यारे का पता चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM