PM मोदी इन दिनों जनता के बीच पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे मंगलवार को मध्यप्रदेश के बालाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने तिजोरियां भरने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि मोदी सिर्फ महाकाल के सामने झुकता है। आईये जानते हैं पीएम मोदी ने और क्या क्या कहा।
बालाघाट. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपना सब कुछ छोड़कर देशसेवा के मिशन को लेकर चला हूं। मोदी के लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है। जो लोग अपनी तिजोरिया भरने राजनीति में आए हैं। वो लोग मोदी को धमकी न दें। मोदी तो अपनी कमाई भी देश के काम लगा देने की आदत रखता है। मैं एमपी की धरती से बताना चाहता हूं मोदी भक्त है महाकाल का, मोदी झुकता है तो जनता जनार्दन के सामने या फिर महाकाल के सामने।
दूसरी बार पहुंचे एमपी
आपको बतादें की पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के तहत दूसरी बार मंगलवार को एमपी के बालाघाट पहुंचे। उन्होंने यहां जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं बल्कि आपस में लड़ रहे हैं। कांग्रेस अभी भी पुरानी सोच से चल रही है। पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी जो हमने काम किये हैं। वो तो फुलझड़ी है राकेट चलाना अभी बाकी है।
भाजपा ने दिया दलित पिछड़ा वर्ग को सम्मान
मोदी ने कहा कि जब देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी थी तो कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। कांग्रेस ने गोविंद गुरु जैसे क्रांतिकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा तक नहीं दिया था। कांग्रेस आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को देना चाहती है। जबकि बीजेपी सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। बीजेपी ने दलित-पिछड़ा-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है।
यह भी पढ़ें: Live in partner की हत्या कर अलमारी में छुपाई बॉडी, दिल्ली के द्वारका में प्यार में मिला धोखा
पीएम ने गिनाई उपलब्धियां
पीएम मोदी ने सभा के दौरान भाजपा द्वारा किये गए कार्य और उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि हमने लाखों घरों में नल के माध्यम से पानी पहुंचाया है। दलित, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों को सम्मान दिया है। आधुनिक सुविधाओं पर भी पैसा खर्च किया है। प्रदेश का विकास हो रहा है। 1 करोड़ से अधिक लोगों को पेसा कानून का लाभ दिया जा रहा है। एमपी में मोहन यादव की सरकार 24 घंटे जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: Unique Wedding : दहेज की जगह दूल्हे ने मांगी ये 11 चीज, देशभर में होने लगी इस शादी की चर्चा