मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट पर 4 फेज में मतदान, जानें आपके जिले में कब डाला जाएगा वोट

Lok Sabha Election 2024 announcement result date chunav  लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुताबिक, लोकसभा की 543 सीटों पर सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा। मध्य प्रदेश में 4 चरणों में मतदान होगा।

 

भोपाल,  2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दिया है। लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जबकि आखिरी फेज के लिए 19 मई वोट डाले जाएंगे। वहीं सातों चरणों के नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए जाएंगे। बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां पर राज्य की 29 सीटों पर 4 चरण में चुनाव होना है।

मध्य प्रदेश में इन चार चरणों में होगी वोटिंग

Latest Videos

बता दें कि मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल वोट डाली जाएगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। आज से ही चुनाव की घोषणा के साथ प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

19 अप्रेल को मध्य प्रदेश में पहला चरण

सीधी, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में 19 अप्रेल को को वोट डाले जाएंगे।

26 अप्रेल को दूसरे चरण की वोटिंग

टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, नर्मदापुर, बैतूल और रीवा में 26 अप्रेल को मतदान होगा।

7 मई को तीसरा चरण

गुना, ग्वालियर, भिंड, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 7 मई को वोटिंग होगी।

13 मई को चौथे चरण का मतदान

उज्जैन, रतलाम, इंदौर, देवास, मंदसौर, खंडवा, धार और खरगोन को वोड डाले जाएंगे।

एमपी में 29 लोकसभा सीटें..

बता दें कि मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होना हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस के महज एक सीट ही मिली थी, कांग्रेस की यह एक मात्र छिंदवाड़ा सीट थी, जिससे चुनाव जीतकर कमलनाथ के बेटे नुकलनाथ लोकसभा पहुंचे थे। अब फिर छिंदवाड़ा से नुकलनाथ को टिकट दिया है, उनके सामने बीजेपी ने बंटी साहू को मैदान में उतार है।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीवादर

बता दें कि मध्य प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजपी चुनावी तारीकों के ऐलान से पहले ही सभी 29 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जिसमें 50 प्रतिशत पुराने कैंडिडेट को मौका दिया तो वहीं आधे उम्मीदवार यानि 14 नए चेहरों को सांसद का टिकट दिया हैं। जबकि कांग्रेस ने अभी सिर्फ अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बात अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो यहां 4 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था।

एमपी लोकसभा चुनाव में कौन-कौन सी पार्टी

मध्य प्रदेश में लोकसभा हो या फिर विधानसभा यहां की तस्वीर साफ है कि यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता है। दोनों ही पार्टी के बीच मुख्यतौर पर चुनाव होता है। हलांकि महागठबंधन के तौर पर कांग्रेस ने एक सीट खजुराहो समाजवादी पार्टी को दी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार मध्यप्रदेश के 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके देश की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें-19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा रिजल्ट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market