होम मिनिस्टर अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे थे। यहां उन्होंने खजुराहो के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकार्तओं को हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया।
भोपाल. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को अल्पप्रवास पर भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह का स्टेट हैंगर पर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद श्री वीडी शर्मा, सुश्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मंत्रीगण, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां से शाह ग्वालियर और खजुराहो के लिए निकले।
बीजेपी कार्यकताों की दिलाया विजय का संकल्प
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। भोपाल के बाद वह सीधे खजुराहो पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। शाह ने इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव का सकल्प दिलाया। साथ ही नारा दिया- इस बार 400 पार… शाह ने सभी कार्यकर्ताओं से विजय का संकल्प लेने का है। कहा- 18वीं लोकसभा में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 400 पार सीटों के साथ विजय का संकल्प लेने का है। यह चुनाव भारत को पूरी दुनिया में सबसे बड़ी शक्ति बनाएगा।
कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला-कहा कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार में आए दिन आतंकी हमले होते थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल आतंक से मुक्त करने वाले 10 साल रहे। अमित शाह ने कहा-कांग्रेस हमेशा से ही सनातन धर्म का अपमान करती रही है। इनके नेता अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं और पार्टी के आलाकमान चुप रहते हैं।
राम मंदिर से लेकर 370 तक हटाया
शाह ने कहा-हमारी मोदी सरकार ने आधुनिक से लेकर आध्यात्मिक तक विकास किया है। हमने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, वो अब हमने पूरा कर दिया है। मोदी सरकार ने इन दस सालों में महिलाओं को संसद से सड़क तक सम्मान दिलाने का काम किया है। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान देने के रहे हैं। भारत ने इन्हीं 10 सालों में चंद्रमा पर पैर रखा। हमने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा के रहेंगे...वो हमने पूरा किया। हमने सेना के जवानों से 'वन रैंक, वन पेंशन' देने का वादा किया था...वो हमने पूरा किया।