Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक हुआ 68.01 प्रतिशत मतदान

Published : May 13, 2024, 08:22 PM IST
lok-sabha-election-2024-madhya-pradesh-4th-phase-voting-updates

सार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो कर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो कर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ।

श्री राजन ने बताया कि सभी आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-21 देवास (अजा) में 71.53 प्रतिशत, क्र.-22 उज्जैन (अजा) में 70.44 प्रतिशत, क्र.-23 मंदसौर में 71.76 प्रतिशत, क्र.-24 रतलाम (अजजा) में 70.61 प्रतिशत, क्र.-25 धार (अजजा) में 67.55 प्रतिशत, क्र.-26 इंदौर में 56.53 प्रतिशत, क्र-27 खरगौन (अजजा) में 70.80 प्रतिशत एवं क्र.-28 खंडवा में 68.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार
MP: पिता ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, चौंकाने वाला है मर्डर का राज