भोपाल में स्टोर कीपर निकला करोड़पति: नोट गिनने के लिए बुलानी पड़ी मशीन...घर फाइव स्टार होटल जैसा

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ पूर्व स्टोर कीपर अशफाक अली के विदिशा, राजगढ़ और भोपाल के ठिकानों पर एक साथ लोकायुक्त टीम ने रेड डाली। दिन भर चली छापामारी में करीब 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 9, 2023 1:03 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश की लोकायुक्त (Lokayukta) टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें उसके घर से टीम को करोड़ों की संपत्ति निकली। लोकायुक्त ने उसके भोपाल और विदिशा के ठिकानों पर रेड की। इस दौरान इतना पैसा मिला की नोट गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ गई।

छापामारी में 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

Latest Videos

दरअसल, लोकायुक्त टीम को स्टोर कीपर अशफाक अली के बारे में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम ने मंगलवार को उसके सभी ठिकानों पर एक साथ रेड डाली। इस छापेमारी में 45 लाख का सोना, 21 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। दिन भर चली छापामारी में करीब 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। स्टोर कीपर के घर से इतनी दौलत निकली की लोकायुक्त टीम भी हैरान रह गई।

भोपाल वाले मकान से मिला नोटों से भरा बैग

बता दें कि स्टीर कीपर अशफाक अली ने साल 1982 में कंपाउंडर के पद से अपनी नौकरी की शुरूआत की थी। इस दौरान उसे वैतन में महज 500 रूपए मिलते थे। शफाक अली राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ था। 2021 में वो रिटायर्ड हो गया। उसकी आखिरी सैलरी 45 हजार रुपए थी। लोकायुक्त की टीम उसकी 50 से ज्यादा चल-अचल संपत्ति की भी जांच कर रही है। रिटायर्ड स्टोर कीपर के भोपाल वाले मकान से नोटों से भरा बैग मिला है। अशफाक जिस ऑलीशान मकान में रहता था उसकी कीमत दो करोड़ आंकी गई है।

मुकेश अंबानी की तरह जीता था लाइफ, फाइव स्टार जैसा है बंगला

45 हजार रुपए घर एकदम बंगले की तरह बना हुआ है जो अंदर से किसी फाइव स्टार होटल की तरह दिखता है। बंगले का इंटीरियर किसी महल से कम नहीं है। अशफाक का आखिर वेतन तो 45 हजार रुपए था, लेकिन वो अपनी जिंदगी अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जैसी जीता था। मंहगी-मंहगी गाड़ियों का उसके पास कलेक्शन है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।