
Gwalior suicide case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 24 वर्षीय युवक अजय कुशवाह ने अपनी प्रेमिका के घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। पूरी घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के शिवशक्ति गार्डन इलाके की है। आग की लपटों में घिरे युवक को आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह 70 प्रतिशत से अधिक जल चुका था और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अजय कुशवाह नामक युवक रात के समय अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा था। पहले उसने युवती से बात करने की कोशिश की, फिर कई बार बुलाने की कोशिश की लेकिन जब युवती बाहर नहीं आई, तो उसने गुस्से और आक्रोश में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे और युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था। युवती और उसके परिजन कई बार अजय से पैसों की मांग कर चुके थे। करीब ₹2 लाख पहले ही दिए जा चुके थे, लेकिन अब ₹5 लाख की डिमांड की जा रही थी। आरोप है कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो युवती अजय पर रेप का केस दर्ज करवा देगी, ऐसी धमकी भी दी जा रही थी।
माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि अजय कुशवाह का बयान ले लिया गया है। परिजनों के आरोपों के आधार पर युवती और उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का प्रयास था या मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग का परिणाम।
परिजनों का आरोप है कि युवती अजय को रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। उन्होंने संदेह जताया कि यह आत्मदाह नहीं बल्कि सुनियोजित ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का परिणाम है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।