शिवपुरी में दहाड़ेगा बाघ! माधव नेशनल पार्क बना MP का 8वां टाइगर रिजर्व

Published : Dec 03, 2024, 03:30 PM IST
Madhav National Park Shivpuri

सार

मध्य प्रदेश का माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी अब टाइगर रिजर्व बन गया है! राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने दी मंजूरी, जल्द ही आधिकारिक घोषणा।

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है, क्योंकि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली की तरफ से एक दिसंबर को माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने की स्वीकृति दी है। वहीं अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी कहा कि जल्द ही इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा। बता दें कि यह माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी टाइगर रिजर्व बनने के बाद इसका कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग किमी (375 कोर और 1276 बफर) हो जाएगा।

8वां टाइगर रिजर्व बना शिवपुरी माधव नेशनल पार्क

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की तकनीकी समिति ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को प्रदेश का 8वाँ टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को तकनीकी स्वीकृति दे दी है। प्राधिकरण ने इस राष्ट्रीय उद्यान में एक नर और मादा बाघिन छोड़ने का भी फैसला किया है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रगति पथ पर

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रगति के साथ पर्यावरण से जुड़ी उपलब्धियों के नित नए अध्याय लिख रहा है। टाइगर रिजर्व के लिए तकनीकी मंजूरी प्रदान करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री जी का मध्य प्रदेश के समस्त नागरिकों की तरफ से हार्दिक अभिनंदन व आभार व्यक्त करता हूं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार