मध्य प्रदेश में जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के सामने आने के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी को तय माना जा रहा है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट भी किया है।
मध्य प्रदेश चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी तय मानी जा रही है। वहीं इस बीच सीएम शिवराज ने ट्वीट कर फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ''भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय' आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।'