
Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गर्ग कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग को इतनी बेरहमी से मारा कि पूरा इलाका सन्न रह गया। रात करीब 12:30 बजे उसने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला और फिर बोरी में भरकर नदी किनारे ले जाकर आग के हवाले कर दिया।
घटना का वीडियो बुधवार सुबह सामने आया, जब एक पशु प्रेमी को वॉट्सऐप पर 14 सेकंड का वीडियो भेजा गया। वीडियो में एक व्यक्ति डंडे से कुत्ते को पीटते हुए दिख रहा है। इसे सबसे पहले वर्षा पवार नाम की महिला को भेजा गया था, जिन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वर्षा पवार पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां माचना नदी किनारे डॉग का जला हुआ शव बरामद हुआ। मौके से कुत्ते के कुछ जले हुए अंग भी मिले हैं। जांच में पुष्टि हुई कि कुत्ते को पहले बेरहमी से मारा गया, फिर जलाया गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी की पहचान गर्ग कॉलोनी निवासी सैय्यद हयात अली के रूप में की है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 325 (बीएनएस) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ने घर में मुर्गियां पाल रखी थीं और अक्सर स्ट्रीट डॉग उन्हें खा जाते थे। कुछ दिन पहले उसकी भांजी पर भी एक कुत्ते ने हमला कर दिया था। इन घटनाओं से परेशान होकर उसने यह क्रूर कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 'प्रिया' नाम की लड़की ने बनाया था, जिसे बाद में रितिका नागले को भेजा गया। रितिका एक पशु संरक्षण एनजीओ चलाती हैं। उन्होंने वीडियो वर्षा पवार को फॉरवर्ड किया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया।
हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने अगले दिन ही नगरपालिका में आवेदन देकर स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने की मांग की। उसने लिखा कि कुत्तों ने उसकी 8 मुर्गियां और एक बकरे को मार डाला। लेकिन आवेदन देने से पहले ही वह हत्या कर चुका था।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।