बैतूल में बेरहमी की हद: पहले डंडे से पीटा, फिर बोरी में भरकर कुत्ते को जला डाला

Published : May 29, 2025, 07:30 AM IST
Betul dog cruelty case

सार

बैतूल की रात में गूंजती चीखें, फिर चुप्पी…अगले दिन नदी किनारे मिला जला हुआ शव। क्या था इस खौफनाक कांड के पीछे? वायरल वीडियो ने खोला हिंसा का राज़, आरोपी फरार, सवाल बरकरार—क्या सिर्फ मुर्गियां खा जाना किसी जानवर को यूं जिंदा जलाने का कारण बन सकता है?

 

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गर्ग कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग को इतनी बेरहमी से मारा कि पूरा इलाका सन्न रह गया। रात करीब 12:30 बजे उसने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला और फिर बोरी में भरकर नदी किनारे ले जाकर आग के हवाले कर दिया।

14 सेकंड का खौफनाक वीडियो वायरल, वॉट्सऐप पर फैली दहशत

घटना का वीडियो बुधवार सुबह सामने आया, जब एक पशु प्रेमी को वॉट्सऐप पर 14 सेकंड का वीडियो भेजा गया। वीडियो में एक व्यक्ति डंडे से कुत्ते को पीटते हुए दिख रहा है। इसे सबसे पहले वर्षा पवार नाम की महिला को भेजा गया था, जिन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की जांच में खुला राज, नदी किनारे मिले जले हुए अंग

वर्षा पवार पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां माचना नदी किनारे डॉग का जला हुआ शव बरामद हुआ। मौके से कुत्ते के कुछ जले हुए अंग भी मिले हैं। जांच में पुष्टि हुई कि कुत्ते को पहले बेरहमी से मारा गया, फिर जलाया गया।

हयात के रूप में हुई आरोपी की पहचान 

पुलिस ने मामले में आरोपी की पहचान गर्ग कॉलोनी निवासी सैय्यद हयात अली के रूप में की है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 325 (बीएनएस) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बचपन की घटनाओं का बदला या जानवरों से नाराजगी?

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ने घर में मुर्गियां पाल रखी थीं और अक्सर स्ट्रीट डॉग उन्हें खा जाते थे। कुछ दिन पहले उसकी भांजी पर भी एक कुत्ते ने हमला कर दिया था। इन घटनाओं से परेशान होकर उसने यह क्रूर कदम उठाया।

कैसे पहुंचा वीडियो सोशल मीडिया पर?

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 'प्रिया' नाम की लड़की ने बनाया था, जिसे बाद में रितिका नागले को भेजा गया। रितिका एक पशु संरक्षण एनजीओ चलाती हैं। उन्होंने वीडियो वर्षा पवार को फॉरवर्ड किया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया।

नगरपालिका को दिया आवेदन, लेकिन पहले ही कर चुका था अपराध

हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने अगले दिन ही नगरपालिका में आवेदन देकर स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने की मांग की। उसने लिखा कि कुत्तों ने उसकी 8 मुर्गियां और एक बकरे को मार डाला। लेकिन आवेदन देने से पहले ही वह हत्या कर चुका था।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert