मध्य प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना के दौरान मेकअप किट में मिले सामान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यहां मेकअप किट में गर्भ निरोधक गोलियां और कंडोम दिए जाने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश: झाबुआ के थांदला में विवाह योजना के दौरान दूल्हा की मेकअप किट में मिले सामान को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही हैं। इस मेकअप किट को देखकर लोग जमकर हंसी उड़ा रहे हैं। इस गिफ्ट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल यहां मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों के पैकेट रखे गए थे। सैकड़ों की संख्या में जोड़ों को यह मेकअप किट बॉक्स बांटे गए थे। दूल्हा-दुल्हन ने जब इन किट को खोला तो इसमें कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियों के पैकेट निकले। इसे देखकर दुल्हन ने मुंह मोड़ लिया और दूल्हा भी नजरें बचाता नजर आया। इसके बाद यह बात पंडाल में चर्चाओं का विषय बन गई। मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारी भी जवाब देने से बचते हुए नजर आए। अधिकारियों को पहले तो लगा कि यह विवाह योजना में कोई नया प्रोजेक्ट शामिल किया गया है जिसके चलते ही यह गिफ्ट लोगों को दिया गया है।