BJP की MP में 5वीं लिस्ट जारी: 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों का टिकट कटा, जूनियर विजयवर्गीय का पत्ता साफ

Published : Oct 21, 2023, 05:23 PM ISTUpdated : Oct 21, 2023, 06:09 PM IST
Madhya Pradesh Election 2023 BJP 5th list released of  candidates 29 MLA Tickets canceled

सार

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट शनिवार को जारी कर दी। इस सूची में 92 नेताओं के नाम हैं जिन्हें टिकट दिया गया है।वहीं 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटा गया है। 

भोपाल. 230 विधानसभा वाले मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 92 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों का टिकट काटा गया है। जबकि मौजूदा 67 विधायकों को एक बार फिर मौका दिया गया है।कुछ नए लोगों पर बीजेपी ने दांव खेला है।

शिवराज सरकार के इन तीन मंत्रियों के काटे टिकट

बीजेपी की पांचवी लिस्ट सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है। पार्टी के आलाकमान ने मौजूदा 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटकर नए लोगों को मौका दिया है। शिवराज सरकार के जिन तीन कैबिनेट मंत्रियों को टिकट नहीं दिया गया है, उनमें मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन शामिल हैं। 29 विधायकों में कई पार्टी के दिग्गज नेता भी हैं, जिन्हें इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है।

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का टिकट कटा

बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काटा गया है। आकाश वर्तमान में इंदौर-3 से विधायक हैं, उनकी जगह पर राकेश गोलू शुक्ल को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। वहीं उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ रहे हैं।

सिर्फ शिवपुरी विधानसभा और विदिशा के प्रत्याशी नहीं हुए घोषित

बता दें, बीजेपी अब तक 230 विधानसभा सीटों में से 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। अब सिर्फ गुना जिले की शिवपुरी और विदिशा विधानसभा पर 2 प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने बाकी हैं। शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया मौजूदा विधायक हैं, लेकिन वह पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी। वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि शिवपुरी सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ सकते हैं। इसलिए पार्टी अभी तक इस सीट से कोई नाम तय नहीं कर पाई है।

मप्र चुनाव 2023 देखिए बीजेपी की पांचवी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट…

 

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!
शिवराज सिंह चौहान जैसा कोई नहीं, मामा का यह वीडियो देख आप भी यही कहेंगे