Madhya Pradesh Election 2023: CM शिवराज​ सिंह चौहान ने डिंडौरी जिले में की सभाएं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साधा निशाना

CM शिवराज​ सिंह चौहान का मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के लिए तूफानी चुनावी दौरा जारी है। उन्होंने जनजातीय बाहुल डिंडौरी जिले में सभाएं की और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा- 'कमलनाथ ने कफन के 5 हजार रुपये देना बंद करके किया था पाप।'

डिंडौरी. कमलनाथ ने तो कफन का पैसा और हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना को बंद किया था। तुमने कफन के 5 हजार रुपया भी गरीबों को देना बन्द कर दिये थे, पाप तो यह था। सवा साल के लिए कांग्रेस आई थी तबाह और बर्बाद कर दिया था। आप सभी फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनाओ ताकि मैं ये सभी काम पूरे कर सकूं। सवा साल की सरकार में कमल नाथ ने सत्यानाश कर दिया था। मैं कन्याओं की शादी करवाता था। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चलाता था, लेकिन कमल नाथ ने कन्याओं की शादी तो करवा दी, लेकिन खातें में एक रुपये भी नहीं डाला। कमल नाथ ने यह पाप किया था। हमारी भाजपा सरकार गरीब बहनों को बेटा-बेटी के जन्म के पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार रुपये देती थी, कमल नाथ बहनों के लड्डू की इस राशि को भी छीनने का पाप किया था। कमल नाथ आपने बच्चों की साइकिल छीन ली, बच्चों का लैपटाप छीन लिया, बुजुर्गों की तीर्थदर्शन बंद कर दी, प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की राशि कमल नाथ ने छीन ली। कमल नाथ, इतने पाप किये थे तुमने।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बैगा बहनों ने भेंट की फसल

Latest Videos

बजाग में बैगा बहनों ने अपनी पहली फसल अपने आंचल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुर्ते में डालकर भेंट की। इस पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज मेरी बहनों ने नई धान की फसल आई है तो पहली फसल आज मुझे भेंट की है। मेरी बहनों भाइयों मैं केवल मुख्यमंत्री नहीं हूं, मैं नेता नहीं हूं, आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं। मेरा एक ही संकल्प है कि किसी भी कीमत पर आपकी जिंदगी में कोई अंधेरा नहीं रहने दूंगा।

बहनों ने उतारी नजर तो बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- ‘अब मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा से पहले लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज की आरती कर उनकी नज़र उतारी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरी बहनों तुमने नजर उतारी है तो मुझे पूरा विश्वास है कि, जिसके साथ इतनी बहनों का लाड, प्यार और आशीर्वाद है, उसका बुरी नजर कुछ नहीं बिगाड़ सकती। बहनें ही तो मेरी रक्षक हैं।

बहनों का जीवन खुशहाल करना मेरा मकसद : सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की जिंदगी में खुशहाली लाना ही मेरी जिंदगी का मकसद है। मैं आज ये घोषणा कर रहा हूं कि नर्मदा के किनारे-किनारे बिजली लगाकर किसानों के खेत में सिंचाई देने का काम करूंगा। सीएम ने कहा कि हमने पहली बार मध्यप्र देश में बिना बांध के सिंचाई की योजना शुरू किया। बिना जमीन डूबोए आपके खेतों में सिंचाई की व्यवस्था करूंगा। एक तरफ जमीन न डूबे और दूसरी तरफ बिना बांध के किसानों के खेत में पानी पहुंचे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

तीन हजार रुपये महीने देगा तुम्हारा भाई : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे मन में आया कि मेरी गरीब, किसान, मध्यम वर्ग की बहनें 1000 रुपये के लिए भी परेशान रहती थी। इसलिए लाड़ली बहना योजना बनाई, मेरी 1 करोड़ 32 लाख बहनें हैं। सीएम ने कहा कि 1,000 रुपये से शुरू किया अब 1,250 रुपये कर दिया है। इसे बढ़कर 3000 रुपये करूंगा। आधी आबादी को पूरा न्याय देंगे। सीएम ने कहा कि समूह की बहनों को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है। महीने में 10,000 रुपये की कमाई काम करते हुए होनी चाहिए।

किसानों को 6,000 रुपये पीएम दे रहे हैं और 6,000 रुपये सीएम के मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी की योजनाओं को कमलनाथ ने रोका था : सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी फ्री में राशन दे रहे हैं। कमल नाथ दादा सवा साल के लिए आए थे बैगा, भारिया, सहरिया के 1000 रुपये भी बंद कर दिये थे। कमल नाथ ने जल जीवन मिशन की योजना लागू नहीं होने दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये संकल्प है हमारा पीएम आवास योजना में जिनके नाम छूट गए हैं उनके लिए हमने लाड़ली बहना आवास योजना बनाई है। 450 रुपये में गैस का सिलेंडर देंगे। आश्रम शालाएं, छात्रावास, सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं।

गरीब आदिवासी के बच्चों की पूरी फीस मामा भरेगा : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम राइज स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर स्कूल होगी। हर 20 गांव के बीच में एक सीएम राइज स्कूल बनाया जाएगा। जो शिक्षाएं अरबपति के बच्चों को मिलती हैं, वो शिक्षा मैं आदिवासी के बच्चों को दिलाऊंगा। आदिवासी या गैर आदिवासी कोई भी बेटा बेटी के एडमिशन इंजिनियरिंग, मेडिकल में होगा तो फीस सरकार भरेगी।

प्रत्येक परिवार से एक रोजगार देंगे : सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेंदुपत्ता चुनने वाले भाई बहनों को हमने चप्पल पहनाई, पीने के पानी के कुप्पी दी, छाता के पैसे दिये।हमने पेसा एक्ट लागू किया। एक नहीं कई काम अभी करने हैं। हमने एक और फैसला किया है प्रत्येक परिवार में एक रोजगार दिया जाएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM