
Madhya Pradesh Export: मध्यप्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 66218 करोड़ रुपए के सामानों का निर्यात किया है। निर्यात में 6% की बढ़ोतरी हुई है। फार्मास्यूटिकल, इंजीनियरिंग गुड्स और सोया उत्पादों का निर्यात बढ़ा है।
फेडेरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मर्केंडाइज एक्सपोर्ट में 66,218 करोड़ रुपए का योगदान है। स्पेशल इकोनामिक जोन में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने राज्य के एक्सपोर्ट पोर्टफोलियो में 4038 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात में मध्यप्रदेश की रैंकिंग 15 से 11 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार फार्मास्यूटिकल, इंजीनियरिंग गुड्स और सोया आधारित कृषि उत्पाद के चलते एमपी ने निर्यात रैंकिंग में वृद्धि की है। निवेश मित्र औद्योगिक विकास की नीतियों ने सहयोग दिया है। राज्य में उद्योग बढ़े हैं। इससे निर्यात में तेजी आई है। निर्यात को प्रोत्साहित करने वाली इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित की गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों का मध्यप्रदेश की ओर आकर्षण बढ़ा है।
पिछले साल तक फार्मास्यूटिकल, एनिमल फीड, मशीनरी, एल्यूमिनियम और टेक्सटाइल पांच ऐसे निर्यात सेक्टर थे, जो प्रथम पांच निर्यातकों में शामिल थे। मुख्य रूप से बांग्लादेश, फ्रांस, यूएई और नीदरलैंड में मध्यप्रदेश को निर्यात का बड़ा मार्केट मिला है। फार्मास्यूटिकल और मशीनरी के निर्यात में मध्यप्रदेश के लिए सबसे बड़ा मार्केट यूएस है। मध्यप्रदेश से वर्ष 2024-25 में 11,968 करोड़ रुपए के फार्मास्यूटिकल्स, 6062 रुपए के एनिमल फीड, 4795 करोड रुपए के एल्युमिनियम और 5497 रुपए की मशीनरी का निर्यात हुआ।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।