MP : पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी किए ज्वाइनिंग के आदेश

मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लिन चिट मिल गई है। अब चयनित उम्मीद्वारों को ज्वाइन कराया जाएगा।

subodh kumar | Published : Feb 15, 2024 8:39 AM IST

भोपाल. एमपी में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए जांच के सवाल उठे थे। इस कारण से परीक्षा परिणाम को भी होल्ड किया गया था। अब जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिल गई है।

मध्यप्रदेश शासन ने जारी किए आदेश

मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर लिखा है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित ग्रुप 2 सबग्रुप 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित ​परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही की जाए।

शिवराज सरकार में उठी थी जांच की मांग

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। जिसके बाद पटवारी परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को भी ज्वाईन नहीं कराया गया था। इस मामले में एक कमेटी बनाकर जांच शुरू करवाई थी। अब जांच की रिपोर्ट आ गई है। जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने की पुष्टि हुई है।

जल्द होंगे परिणाम घोषित

क्लीन चिट मिलने के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति के निर्देश जारी कर दिए है। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया ह कि जल्द ही नियुक्तियां की जाएं। यह भी बताया गया कि जल्द ही ग्रुप 2 और सबग्रुप 4 के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

1000 अभ्यार्थियों ने किया था टॉप

आपको बतादें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में 9 हजार से अधिक अभ्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से करीब 1000 से अधिक परीक्षार्थियों ने टॉप किया था। इस परीक्षा में कुछ स्टूडेंट्स के 25 में से 25 नंबर आए थे। जिस पर परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे। इसी के लिए जांच हुई थी।

 

Share this article
click me!