
Madhya Pradesh Air Connectivity : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सुदूर अंचलों तक हवाई पहुंच संभव करने के लिए सरकार द्वारा विमान सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य है, प्रदेश में हर 150 किलोमीटर पर एक हवाई अड्डा और हर 75 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी उपलब्ध हो। इससे न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण और दूरस्थ इलाके भी हवाई नेटवर्क से जुड़ सकेंगे। इसी बीच अगले साल फरवरी से भोपाल से उज्जैन के लिए एक नई एयरलाइन कंपनी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही है।
साल 2026 में स्पिरिट एयरलाइन कंपनी भोपाल से उज्जैन के लिए हवाई सफर शुरू करने जा रही है। शुरूआत में 8 सीटों वाला एयरक्रॉप्ट उड़ान भरेगा। इसमें सफलता मिलने के बाद बड़ी फ्लाइट चलाने की भी योजना है। बता दें कि स्पिरिट एयरलाइन को एयर इंडिया के रिटायर और सीनियर अधिकारियों ने शुरू की है। जिनके पास 30से 35 साल का एविएशन फील्ड का अनुभव है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।