महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मिनीबस ट्रक से टकराई, 6 की मौत, 16 घायल

Published : Feb 07, 2025, 03:18 PM IST
Mhow road accident

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर जनपद अंतर्गत महू में भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत और 16 घायल। मिनीबस, ट्रेलर ट्रक और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा। पढ़ें पूरी खबर।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू तहसील के मानपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल, एक मिनीबस और एक ट्रेलर ट्रक की आपस में टक्कर हो गई।

हादसे में 6 की मौत, 16 घायल 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (इंदौर ग्रामीण) रूपेश द्विवेदी ने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो पुरुषों और मिनीबस में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे यात्री 

पुलिस के अनुसार, मिनीबस में सवार यात्री उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने के बाद कर्नाटक के बेलगाम लौट रहे थे। इसी दौरान मानपुर क्षेत्र में मिनीबस एक ढलान पर ट्रेलर ट्रक से टकरा गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना के बारे में तत्काल सूचना दी। 

ये भी पढ़ें…शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, आग लगने से पहले पायलट ने लगाई छलांग

स्थानीय प्रशासन ने दिखाई तत्परता 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृत यात्रियों के शव कब्जे में लेकर उनकी पहचान कराई गई। उसके बाद पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

पुलिस हादसे की वजह तलाशने में जुटी

इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों को जब इस दुखद घटना की जानकारी मिली तो उनमें कोहराम मच गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें…आचार्यश्री विद्यासागर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि, भोपाल में बनेगा स्मारक

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert