
Mahashivratri Snana 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का समापन महाशिवरात्रि के अंतिम शाही स्नान के साथ होने जा रहा है। करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन कई भक्त इस पुण्य अवसर से वंचित रह गए। इस समस्या का समाधान ग्वालियर में निकाला गया है, जहां त्रिवेणी संगम का पवित्र जल घर-घर वितरित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की है जो किसी कारणवश महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में स्नान नहीं कर सके। उन्होंने प्रयागराज से गंगाजल विशेष टैंकरों से मंगवाया और इसे श्रद्धालुओं के घर-घर पहुंचाने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें… हाेलकर साइंस कालेज में रेन डांस बैन पर विवाद: भड़के छात्रों ने लेडी प्रिंसिपल और फैकल्टी को बनाया बंधक!
महाशिवरात्रि 2025 के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। यह अंतिम अवसर होगा पुण्य स्नान का, जिसे कोई भी श्रद्धालु छोड़ना नहीं चाहेगा। यदि आप किसी कारणवश इस स्नान में भी नहीं जा सके, तो ग्वालियर में उपलब्ध त्रिवेणी संगम जल से पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Mahashivratri 2025: 44 घंटे दर्शन देंगे बाबा महाकाल, जानें पूजन विधि!
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।