मंध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा: 12 लोगों की मौके पर ही मौत

Published : Apr 27, 2025, 06:51 PM ISTUpdated : Apr 27, 2025, 08:05 PM IST
mandsaur accident news

सार

mandsaur accident news : मंदसौर में दर्दनाक हादसे में वैन कुएं में गिरने से 12लोगों की मौत। बाइक से टक्कर के बाद हुआ हादसा, बचाव में उतरे एक ग्रामीण की भी मौत।

मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक वैन बाइक से टकराकर सड़क किनारे बने एक कुएं में जा गिरी। जिसके चलते वैन में सवार करीब 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । फिलहाल मौके पर पुलिस बल और भारी संख्या मे लोग मौजूद हैं। वहीं मृतकों की पहचान भी कर ली गई है।

डिप्टी सीएम और कलेक्टर-एसपी मौके पर रहे मौजूद

 वहीं हादसे की खबर लगते ही  उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौक पर पहुंचे और जब तक मौजूद रहे तब तक लोगों को कुएं से निकाल नहीं लिया गया। वहीं जिले के कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी भी मौके पर मौजूद रहे हैं।

कुएं में जो बचाने गया वह भी जिंदा लौटकर नहीं आया…

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार को दोपहर डेढ़ बजे के आसपास हुआ है। बताया जाता है कि बाइक और वैन दोनों की रफ्तार तेज थी, बाइक को बचाने के चक्कर में वैन सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरी। खबर लगते ही राहगीर और आसपास के ग्रामीण वासी मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का प्रयास किया। स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू करके मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि लोगों को बचाने के लिए एक ग्रामीण भी कुएं में उतरा लेकिन उसकी भी मौत हो गई।

उज्जैन से नीमच माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे सभी

बताया जाता है कि वैन सवार सभी लोग मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत इलाके से नीमच जिले के मनासा के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। सभी मृतक मूल रूप से उज्जैन जिले के रहने वाले थे। वहीं बाइक सवार की पहचान आबाखेड़ी निवासी गोबर सिंह के तौर पर हुई है।

मंदसौर हादसे में मरने वालों की लिस्ट

1. मनोहर सिंह

2. गोबर सिंह 

3. कन्हैयालाल कीर

4. नागू सिंह

5. पवन कीर

6. धर्मेंद्र सिंह

7. आशा बाई

8. मधु बाई

9. मांगू बाई

10. राम कुंवर

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert