पुलिस चौकी के अंदर से महिला गायब! पति बोला- रची गई साजिश

Published : Apr 25, 2025, 09:07 AM IST
 married woman kidnapped

सार

MP के जबलपुर में पुलिस चौकी के अंदर से विवाहित महिला का अपहरण! पति का आरोप- रिश्तेदारों ने पुलिस की मदद से की साजिश। मिर्च पाउडर से हमला कर ले गए पत्नी। पढ़ें पूरी घटना की सनसनीखेज कहानी।

Jabalpur News: MP के जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाहित महिला रुखसार खान का कथित तौर पर पुलिस चौकी के अंदर से अपहरण कर लिया गया। महिला अपने पति समीर खान के साथ बाघराजी पुलिस चौकी में बयान देने आई थी, जहां उसकी आंखों के सामने से उसे उठाकर ले जाया गया।

थाने के अंदर मिर्च पाउडर से हमला, महिला को जबरन ले गए 

जैसे ही दोनों चौकी पहुंचे, उसी समय कुछ लोग वहां पहुंचे और अचानक समीर व उसके परिजनों पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने रुखसार को जबरन गाड़ी में डाला और फरार हो गए। यह पूरी घटना पुलिस चौकी के अंदर घटी, जहां पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया।

पति का दावा: पुलिस की मदद से रची गई किडनैपिंग की साजिश 

समीर खान का दावा है कि यह पूरा मामला रुखसार के परिवारवालों द्वारा पहले से रची गई साजिश का हिस्सा था। समीर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने रुखसार के रिश्तेदारों के साथ मिलकर उन्हें फंसाया और योजना के तहत बयान दर्ज कराने के बहाने उन्हें थाने बुलाया गया।

पुलिस पर उठे सवाल, जांच के आदेश 

इस घटना के बाद जबलपुर पुलिस की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी इस साजिश में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, पुलिस पर बढ़ा दबाव

घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। रुखसार के पति और उनके परिवार ने प्रशासन से दोबारा सुरक्षा की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert