
Sonam Raghuvanshi case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय हनीमून पर गए थे। लेकिन यह ट्रिप कुछ ही दिनों में खूनी मोड़ ले लेगी, किसी ने नहीं सोचा था। 2 जून को राजा की लाश एक खड्ड में मिलने से सनसनी फैल गई।
शव के पास एक धारदार हथियार, मोबाइल फोन और कुछ दूरी पर खून से सना रेनकोट मिला। गहने गायब थे, जिससे पुलिस को शुरुआत में लूटपाट का शक हुआ। लेकिन जांच जैसे-जैसे बढ़ी, हनीमून ट्रिप एक प्लान्ड मर्डर स्क्रिप्ट में बदल गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम का अपने पुराने प्रेमी राज कुशवाह से गहरा रिश्ता था। शादी जबरदस्ती की गई थी। सोनम और राज ने राजा को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची – ताकि वो फिर से साथ हो सकें।
पूरी ट्रिप के दौरान सोनम, राज को लगातार अपनी लोकेशन भेजती रही। पुलिस का दावा है कि राज ने इंदौर में रहते हुए अपने तीन साथियों को मेघालय भेजा – आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी।
गुवाहाटी से खरीदा गया खतरनाक हथियार बाद में क्राइम सीन पर मिला। टूर गाइड ने बताया कि 23 मई को सोनम-राजा के साथ तीन संदिग्ध ट्रैकिंग कर रहे थे। पुलिस को शक है कि वहीं हत्या की साजिश पूरी हुई।
ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने कहा कि सबूतों से स्पष्ट है कि हत्या पूर्वनियोजित थी। सोनम ने जानबूझकर ट्रिप बढ़वाई ताकि हत्या के लिए समय और मौका मिल सके।
गिरफ्तारी के बाद सोनम ने पुलिस को बताया कि “मैंने अपने पति को नहीं मारा, उन्होंने आभूषणों के लिए उसे मारा।” वहीं सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है।
चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। कोर्ट ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में सीबीआई जांच की मांग उठी है और पुलिस ने SIT व इंटेलिजेंस यूनिट के साथ जांच तेज कर दी है।
जो हनीमून प्यार और साथ के वादों का प्रतीक होता है, वह यहां खून और धोखे की कहानी बन गया। क्या सोनम वाकई मासूम है या उसने अपने प्रेमी के लिए पति की बलि दी? जवाब अभी जांच में छिपा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।