Raja Raghuvanshi Murder : मां को किया था मेघालय से आखिरी कॉल, बताया था वहां का हाल

Published : Jun 04, 2025, 06:34 PM IST
Raja Raghuvanshi Murder

सार

Raja Raghuvanshi Murder : 23 मई राजा रघुवंशी और सोनम सोनम रघुवंशई मेघालय के शिलॉंग हनीमून मनाने के लिए गए थे। लेकिन वो वहां से अचानक लापता हो गए। अब 11 दिन बाद मेघालय पुलिस  राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला।

मेघालय की राजधानी शिलांग हनीमून के लिए गए इंदौर के न्यू मैरिड कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने का मामला चर्चा में बना हुआ है। राजा का शव खाई में मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उनकी पत्नी सोनम का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच, राजा की अपनी मां के साथ फोन पर हुई आखिरी बातचीत का ऑडियो सामने आया है। आइए जानते हैं इस लास्ट कॉल पर क्या बातचीत हुई।

राजा रघुवंशी और मां की क्या हुई बातचीत

राजा की मां ऑडियो में बात करते हुए राजा से कहती हैं कि मैं खाना बना रही थी तो बच्चों की याद आ गई, इसलिए सोचा बेटा-बहू से बात कर ली जाए। मां ने पूछा क्या हो रहा है, तो राजा ने कहा ऊपर पहाड़ी पर हैं, झरने देखने के लिए आए हुए हैं। मां ने इस दौरान कहा-वीडियो बनाकर भेजो तो राज ने कहा-इंटरनेशनल कॉल चल रहा है , इसलिए वीडियो बाद में भेजेंगे। फिर मां ने पूछा अब तक आने लौटने का प्लान है तो राजा ने कहा बस 2 दिन में आ जाएंगे। लेकिन इसके बाद दुखद खबर आ गई। मां उसी बातजीत को यादकर रो पड़ती हैं।

11 मई को शादी, 20 मई को हनीमून और 11 दिन बाद मिली लाश

बता दें कि 23 मई को राजा रघुवंशी और सोनम सोनम रघुवंशई इदौर से मेघालय में सोहरा के नोंग्रियाट गांव में 'लिविंग रूट ब्रिज' देखने के बाद लापता हो गए थे। अब 11 दिन बाद मेघालय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को राजा रघुवंशी का शव खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में एक गहरी खाई में मिला। जिसके बाद क्लियर हो गया है कि राजा का मर्डर किया गया था। बता दें कि राजा और सोनम, की शादी 11 मई को हुई थी, 20 मई को वह हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज़ 

राजा रघुवंशी के शव का पोस्टमार्टम शिलांग में किया गया, जिसमें शरीर पर धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान मिले। शव को खाई में फेंकने के कारण हड्डियां टूट चुकी थीं, जिससे हत्या की क्रूरता उजागर हुई। शिलांग एसपी विवेक सिम ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert