मध्य प्रदेश के दतिया से बुधवार को हादसा सामने आया। यहां मिनी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
Datia Accident: मध्य प्रदेश के दतिया में बुधवार को सामने आए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बुहारा में पुल के पास मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने के बाद यह हादसा सामने आया। हादसे में 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हुई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह लोग ग्राम बिल्हेटी से ट्रक में सवार होकर टीममगढ़ से जतारा जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा सामने आया। हादसे के बाद सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है और घायल को उचित इलाज मुहैया करवाने का निर्देश भी दिया है।