
सतना के ओढ़की टोल प्लाजा पर कार को फ्री में पास कराने के विवाद में दो दर्जन से ज़्यादा बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। चेहरे छिपाकर आए बदमाशों की करतूत CCTV में कैद हो गई।
मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां कुछ दबंगों ने टोल गेट पर पहुंचकर जमकर बवाल किया। यह घटना ओढ़की टोल प्लाजा से सामने आई। बताया गया कि कार को फ्री में पास कराने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने मौके पर जाकर कर्मचारियों से मारपीट की और तोड़फोड़ को अंजाम दिया। टोल प्लाजा पर पहुंचे बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने को लेकर भी काफी प्रयास किया। उनके द्वारा चेहरे को कवर किया गया और ज्यादातर बिना नंबर प्लेज की बाइकों का इस्तेमाल किया गया। वहीं कई गाड़ियों की नंबर प्लेट पर ग्रीस भी लगाया गया था। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसके बाद मामले में दोषियों पर ठोस एक्शन की मांग हो रही है।