समधी-समधन का इश्क! बेटी की सास के साथ भागा बाप...फिर हुआ फिल्मी हंगामा!

Published : Jun 27, 2025, 08:21 AM IST
Alirajpur Love Story

सार

समधी-समधन की अनोखी मोहब्बत! मानसून में लौटा प्रेमी, खेत में पकड़ा गया, फिर जो हुआ… MP के अलीराजपुर में बेटी की सास संग भागा पिता! समाज ने रोका, लेकिन प्यार फिर लौटा... बारिश के बीच हुए हंगामे ने रिश्तों की सीमाएं तोड़ दीं।

MP Viral Love Story: रिश्तों की सारी मर्यादाएं उस वक्त टूट गईं, जब एक पिता अपनी ही बेटी की सास के साथ प्रेम संबंध में उलझ गया और दोनों समाज की बंदिशें तोड़कर भाग गए। यह घटना किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती, लेकिन यह हकीकत है। अलीराजपुर जिले की यह समधी-समधन की प्रेम कहानी अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन चुकी है।

कैसे शुरू हुआ ये अजीब रिश्ता?

मामला तब शुरू हुआ जब प्रताप थावलिया की बेटी ने एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से रिश्ता स्वीकार कर लिया। प्रताप अपनी बेटी से मिलने ससुराल आता-जाता रहता था। वहीं उसकी मुलाकात अपनी समधन (बेटी की सास) से हुई। धीरे-धीरे बातचीत नजदीकियों में बदल गई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।

समाज की परवाह छोड़ी, पहली बार भागे प्रेमी जोड़े

समधी और समधन के भागने की खबर जैसे ही गांव में फैली, सामाजिक दबाव बनाकर दोनों को वापस बुलाया गया। पंचायत ने दोनों पर ₹1.30 लाख का अर्थदंड लगाया और अलग करवा दिया। समाज को लगा कि मामला यहीं खत्म हो गया, लेकिन प्रेम कहानी तो अभी बाकी थी।

समधन दोबारा लौटी समधी के पास

समाज की रोक-टोक के बावजूद समधन अपने प्रेमी समधी के पास दोबारा भाग गई। इस बार वह गुजरात में जाकर उसके साथ रहने लगी। दोनों एक-दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे।

बरसात आई, प्रेमी लौटा…और हो गया हंगामा

मानसून शुरू होते ही समधी प्रताप खेती के लिए अलीराजपुर लौट आया। लेकिन यहां उसके साथ फिल्मी स्टाइल में हमला हो गया। जैसे ही समधन के परिजनों को पता चला कि प्रताप लौट आया है, उन्होंने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की।

पुलिस पहुंची, केस दर्ज, गिरफ्तारी का प्रयास जारी

पुलिस को जैसे ही मारपीट की खबर मिली, वह मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल प्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

समाज बनाम प्यार, कौन जीतेगा?

समधी-समधन की यह अनोखी प्रेम कहानी बताती है कि रिश्तों की परंपराएं जब भावनाओं से टकराती हैं, तो सामाजिक ढांचे में भूचाल आ जाता है। गांव वाले अब भी स्तब्ध हैं कि यह सब ‘उनके सामने’ हुआ।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले