गजब! CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद, 20 लीटर डीजल में कर्मचारी ने भरा 10 लीटर पानी

Published : Jun 27, 2025, 04:00 PM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 04:36 PM IST
MP CM Convoy Diesel Issue

सार

Madhya Pradesh News: रतलाम में सीएम के काफिले की गाड़ियां डीजल भरवाने के बाद अचानक बंद हो गईं। जांच में डीजल में पानी मिला पाया गया, जिससे पेट्रोल पंप सील कर दिया गया।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने काफिले के साथ सुबह पहुंचना था। लेकिन इस बीच उनके काफिले की गाड़ियों को लेकर एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। गुरुवार रात सीएम के काफिले की करीब 19 गाड़ियां ढोसी गांव के पास एक भारत पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने गई थीं। डीजल भरवाने के बाद जब सभी लोग गाड़ी लेकर वहां से निकले तो अचानक सभी गाड़ियां बंद हो गईं। इसकी शिकायत करने के लिए चालक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी को भी घटना की जानकारी दी।

सीएम मोहन यादव को कॉन्क्लेव में होना था शामिल 

दरअसल, शुक्रवार को रतलाम में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे गुरुवार रात पेट्रोल पंप से डीजल भराने के बाद कुछ दूर जाने के बाद यही गाड़ियां एक के बाद एक बंद हो गईं। इसके बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इंदौर से अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई। घटना रात करीब 10 बजे की है। ढोसी गांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर घटना की जानकारी मिलने पर भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय अधिकारी भी वहां पहुंचे।

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघायल पुलिस के हाथ लगे 2 बड़े सबूत, क्या अब बेवफा सोनम का खेल खत्म?

20 लीटर में 10 लीटर था पानी

नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। वाहनों के डीजल टैंक खोले गए। पता चला कि वाहन में 20 लीटर डीजल भरा था, जिसमें से 10 लीटर पानी निकला। यह स्थिति सभी वाहनों में देखने को मिली। इस दौरान एक ट्रक में भी करीब 200 लीटर डीजल भरा था, जो थोड़ी देर चलने के बाद बंद हो गया। तब अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर को बुलाया। उनके सामने पेट्रोल पंप कर्मचारी बारिश के कारण डीजल टैंक में पानी लीक होने की बात कह रहे थे।

ये भी पढ़ें- पन्ना की खदान में मिला कीमती हीरा, सावित्री बाई मजदूर से बनी करोड़ों की मालकिन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Flight: भोपाल में फंसी दुल्हन तो दिल्ली में दूल्हा, फिर कैसे हुई शादी?
MP : एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दुल्हन के लौटने से पहले आंगन में थीं लाशें