जापान दौरे पर रवाना मुख्यमंत्री डॉ. यादव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी

Published : Jan 27, 2025, 08:55 PM IST
Mohan-Yadav-Japan-tour-invite-investors-PM-Modi-to-attend-global-investors-summit-in-Bhopal

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान दौरे पर रवाना। युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ज़ोर। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए जापानी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जापान दौरे के लिए रवाना होंगे। इसके पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए हमारे सभी वर्गों के लिए खासकर के महिला, गरीब, किसान, युवाओं के रोजगार के लिए लगातार हमारी सरकार अभियान चला रही है।

उन्होंने कहा कि निजी सेक्टर में, सरकारी सेक्टर में औद्योगीकरण में, पशुपालन में हर क्षेत्र में व्यक्ति को अपने रोजगार के साधन मिलें, उसके आय की, घर की उसकी क्षमता बढ़े। ऐसे में हमारे प्रयास में मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार किए गए साल भर के प्रयास के आधार पर कई सारे सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत अच्छी प्रगति से आगे बढ़ रहा है। मैं आज जापान जा रहा हूं तो मुझे इस बात का पूरा भरोसा है जापान टेक्नोलॉजी को लेकर भी और जापान आर्थिक दृष्टि से मध्य प्रदेश के साथ जुड़कर के कई सारे सेक्टर में काम करने वाला है ग्लोबल इन्वेस्टर करने वाला है।

 

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी 24- 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी उस दृष्टि से निमंत्रण भी दूंगा। मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे अपने मध्य प्रदेश की क्षमता, युवाओं की योग्यता, उनकी बुद्धिमत्ता, उनके अपने रोजगार के अवसर तलाशने में सरकार पूरी मदद कर रही है और हम ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे, मप्र को आगे बढ़ाएंगे, सभी को काम दिलाएंगे। मेरी अपनी ओर से सभी युवाओं को एक तरह से आश्वस्ती भी है कि आइए, नए दौर में चलिए, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल देश बल्कि मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। मेरी अपनी ओर से बधाई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मकर संक्रांति पर लगा खुशियों को ऐसा ग्रहण, भोपाल में एक साथ 5 लोगों की मौत
Bhopal Weather Today: भोपाल में 15 जनवरी को मौसम कैसा होगा? जानें आज के दिन-रात का हाल