MP सीएम मोहन यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा, 24 घंटे तैनात रहेंगे 36 जवान

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा मिल गई है। उनकी सुरक्षा में 24 घंटे 36 जवान तैनात रहेंगे। आपको बतादें कि जेड प्लस सुरक्षा देश में चुनिंदा लोगों को ही मिलती है।

भोपाल. उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक से मुख्यमंत्री बने डॉ मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा मिल गई है। उनकी सुरक्षा में अब 24 घंटे 36 से अधिक जवान रहेंगे। वे जहां जहां जाएंगे, ​पूरी​ सिक्योरिटी उनके साथ चलेगी। ऐसे में अब तक जो लोग आसानी से उनसे मिल लिया करते थे। उन्हें भी सीएम डॉ मोहन यादव से मिलना आसान नहीं होगा। बल्कि सीएम से मिलने के लिए उन्हें बकायदा परमिशन लेनी होगी।

पहले जनता के लिए थे आम

Latest Videos

डॉ मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से तीन बार लगातार विधायक बने हैं। वे अब तक जनता के लिए आम थे, आसानी से आम और खास उनसे मिल लिया करते थे। लेकिन अब उनसे मिलने के लिए किसी भी इंसान को कड़ी सुरक्षा के बीच से होकर गुजरना पड़ेगा। क्योंकि उन्हें अब जेड प्लस सिक्योरिटी में दो एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी और जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। उनकी सुरक्षा में बुलेटप्रूफ गाड़ी भी रहेंगी। वहीं सभी जवान हथियारों से लैस होंगे।

खुले में मांस विक्रय पर लगाई रोक

सीएम डॉ मोहन यादव ने कुर्सी पर बैठते ही खुले में मांस विक्रय करने वाले लोगों पर शिंकजा कसा है। उन्होंने बगैर लायसेंस के दुकान लगा रहे लोगों का भी अतिक्रमण हटाया है। सीएम के आदेश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में मांस, मछली के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो इस आदेश की अवहेलना करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम