प्यार के लिए 3 बच्चों की मां ने छोड़ा घर-परिवार...उतरा प्रेम बुखार तो MP के मुरैना में जो हुआ दे गया बड़ी सीख

Published : Apr 04, 2025, 06:17 PM ISTUpdated : Apr 04, 2025, 06:29 PM IST
morena crime news

सार

MP Crime News: मुरैना में महिला की दर्दनाक हत्या, प्रेमी के लिए पति और परिवार को छोड़ने वाली रचना कुशवाह की जंगल में चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानिए इस खौफनाक प्यार की पूरी कहानी, जिसने सबको झकझोर दिया।

MP Crime News: मध्य प्रदेश का मुरैना जिला इन दिनों एक दिल दहला देने वाली वारदात के चलते सुर्खियों में है। एक ऐसी घटना जो प्रेम, धोखा और अंत में एक खौफनाक साजिश की कहानी बन गई। जिसके लिए एक साधारण हाउस वाइफ रचना कुशवाह ने अपनी ज़िंदगी का रुख पूरी तरह बदल लिया था। उसी ने रचना को हमेशा के लिए सुला दिया। मुरैना के बानमौर क्षेत्र के जंगलों में उसकी लाश मिली। जैसे-जैसे पुलिसिया जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे सामने आया एक ऐसा राज़ जिसने जीवन की कड़वी सच्चाई से पर्दा उठा दिया। यह घटना समाज को बड़ी सीख दे गई। आइए उसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

बानमौर के जंगल में दिखा खौफनाक मंजर

बीते दिनों सुबह जब ग्रामीण बानमौर के जंगल की ओर गए, तो उन्हें वहां एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। पेड़ों के बीचोंबीच, झाड़ियों में एक महिला की लाश खून से सनी पड़ी थी। देखने से ही साफ हो रहा था कि उसकी हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी।

मुरैना पुलिस के लिए लाश की पहचान करना था चुनौती

जैसे ही यह खबर फैली, पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले लाश की पहचान करना चुनौती बन गया क्योंकि शव की स्थिति बेहद खराब थी। मृतका के गले पर गहरा कट था, जिससे साफ जाहिर होता था कि उसकी हत्या चाकू से की गई है। इसके अलावा माथे, गाल और गर्दन पर कई चाकू के वार थे, जो यह दर्शाते थे कि हमलावर ने नफरत और क्रोध में यह कदम उठाया है।

बानमौर के जंगल में लाश के पास मिला पर्स

पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। लाश के पास एक पर्स मिला, जिसमें कुछ पैसे और एक कागज मिला जिस पर दतिया के एक ज्वैलर्स की दुकान का नाम और पता लिखा हुआ था। यह पहला सुराग था, जिससे पुलिस ने उम्मीद जताई कि शायद मृतका की पहचान हो सकेगी।

मुरैना मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कैसे?

हालांकि, सबसे खास बात यह थी कि महिला के हाथ पर “एलआर” नाम का टैटू बना हुआ था। यह टैटू पुलिस के लिए एक बड़ा क्लू बन गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और जांच की रफ्तार तेज कर दी गई। पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली थी।

ज्वैलरी दुकानदार ने पहचानने से कर दिया इंकार

पुलिस को मिला पर्स और टैटू भले ही महत्वपूर्ण सुराग थे, लेकिन इनसे महिला की स्पष्ट पहचान कर पाना इतना आसान नहीं था। पर्स में ना तो कोई पहचान पत्र था और ना ही कोई फोन नंबर या डायरेक्ट संपर्क का ज़रिया। हालांकि पुलिस ज्वैलरी शॉप तक गई। लेकिन दुकानदार ने ऐसी किसी महिला को पहचानने से इनकार कर दिया।

ग्वालियर थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

जब मुरैना पुलिस इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी, तभी ग्वालियर पुलिस के पास एक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंची। उस महिला ने बताया कि उसकी बेटी कई दिनों से घर नहीं लौटी है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। वह इंदरगढ़ की रहने वाली थी और बेटी का नाम रचना बताया।

...इस तरह खुला राज

जब पुलिस ने बुजुर्ग महिला से बेटी की शारीरिक बनावट, पहनावे और हाथ पर बने टैटू के बारे में पूछा, तो उनकी बातें मुरैना में मिली लाश से मिलती-जुलती नजर आईं। फिर मां को शव की तस्वीर दिखाई गई। इस पहचान के बाद पूरा मामला तेजी से खुलने लगा।

दतिया के रहने वाले आशीष कुशवाहा से हुई थी रचना की शादी

बुजुर्ग मां ने बताया कि रचना की शादी दतिया निवासी आशीष कुशवाह से हुई थी और उनके तीन बच्चे थे। लेकिन कुछ साल पहले रचना ने अपने पति और ससुराल को छोड़कर ग्वालियर के लक्ष्मीगंज निवासी लाखन कुशवाह के साथ रहना शुरू कर दिया था।

फिल्मी कहानी जैसी रचना कुशवाहा की लाइफ

रचना कुशवाह की जिंदगी की कहानी बिल्कुल एक फिल्मी कहानी जैसी लगती है – जिसमें प्यार होता है, बगावत होती है, और फिर अंत में एक खौफनाक मोड़। उसकी शादी आशीष कुशवाह नामक व्यक्ति से हुई थी। शुरुआत में जीवन सामान्य था, लेकिन कुछ सालों में रिश्तों में कड़वाहट आने लगी।

ग्वालियर के लाखन कुशवाहा के लिए छोड़ परिवार

इसी दौरान रचना की मुलाकात ग्वालियर में रहने वाले लाखन कुशवाह से हुई। मुलाकातें बढ़ीं, फिर प्यार हुआ और फिर रचना ने वह फैसला ले लिया, जो आमतौर पर कोई महिला समाज के डर से नहीं करती – उसने अपने पति को छोड़ दिया और अपने तीन बच्चों को लेकर प्रेमी लाखन के पास रहने चली गई। उसने यह कदम एक नए जीवन की उम्मीद में उठाया था।

बाढ़ गंगा में मंदिर घुमाने ले गया और कर दिया मर्डर

रचना अपने प्रेमी लाखन के साथ नये जीवन की खुशियां ढूंढ़ रही थी। पर लाखन रचना और उसके तीन बच्चों से तंग आ गया था। उससे छुटकारा पाने के लिए उसने एक खौफनाक प्लान बनाया। बहाने से रचना को बानमौर के जंगल में बने बाढ़ गंगा में मंदिर घुमाने ले गया और वहीं पर रचना की बेरहमी से हत्या कर दी। बरहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी