एमपी के दतिया में भीषण सड़क हादसा, मां बेटियों सहित 5 की मौत, मच गई चीख पुकार

माता के दर्शन कर जवारे चढ़ाने जा रहे भक्तों से भरी एक ट्रेक्टर ट्राली पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

दतिया. एमपी के दतिया जिले में शुक्रवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत होने पर करीब 19 से अधिक लोगों के घायल हो गए हैं। जिससे मौके से लेकर अस्पताल तक चीख पुकार मच गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग अपने गांव से माता के दर्शन कर ज्वारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।

दो बेटियों और पत्नी की मौत, कुल 5 की मौत

Latest Videos

इस भीषण सड़क हादसे में क्रांति पिता नवल किशोर 17 वर्ष, कामनी पिता नवल किशोर 19 वर्ष और सीमा पत्नी नवल किशोर 30 वर्ष की मौत हो गई। यानी ये तीनों एक ही परिवार की थी दो बेटियां और नवल किशोर की पत्नी की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में रोशनी पिता रमेश अहिरवार 17 वर्ष और सोनम पिता चंदन अहिरवार 11 वर्ष की मौत हो गई है।

6 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार थे 200 लोग

दतिया जिले के दीसवार गांव के करीब 200 से अधिक लोग करीब 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे। तभी दुरसड़ा थाना क्षेत्र में जोरा मैथाना पाली गांव के समीप शुक्रवार अलसुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे करीब एक की परिवार के तीन लोगों सहित 5 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्रतिबंध के बावजूद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी

आपको बतादें कि ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग सिर्फ खेती कार्य के लिए किया जाना है। उसमें सफर करना या उसे यात्रा के लिए उपयोग करने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग यात्रा के लिए करते हैं। चूंकि ट्रैक्टर ट्रॉली अक्सर अनियंत्रित हो जाती है। इस कारण हादसे होते हैं।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui