
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवरात्रि से शुरू होने वाले जीएसटी बचत उत्सव पर अहम जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगी और नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी दरों में कमी का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब 99 प्रतिशत वस्तुएँ 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। इससे नवरात्रि के दिन से यह पहल आम नागरिकों के लिए एक तरह का बचत उत्सव बन जाएगा।
डॉ. यादव ने मीडिया से कहा कि नवरात्रि का शुभारंभ जीएसटी बचत उत्सव के रूप में हो रहा है। यह कदम राष्ट्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गर्व से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें: Namo Yuva Run: CM Dr. Mohan Yadav ने युवाओं को किया फिट और नशामुक्त रखने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल कमजोर से कमजोर वर्ग तक आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे विकास की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे।
डॉ. यादव ने कहा कि लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों द्वारा निर्मित वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। इससे 'मेक इन इंडिया' और 'मेड इन इंडिया' को प्रोत्साहन मिलेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के समय से स्वदेशी के भाव को बढ़ावा देने से किसान, महिला और युवा सभी के जीवन में सुधार होगा। रोजमर्रा की चीज़ों के क्रय के माध्यम से देश की आर्थिक मजबूती में योगदान मिलेगा।
यह भी पढ़ें: MP News : भोपाल के चौक बाजार में सीएम GST पर करेंगे बात, बताएंगे बिजनेस के फंडे
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।