
Gwalior ASI Wife Husband Dispute: ग्वालियर, मध्य प्रदेश से एक बेहद अजीबोगरीब और गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पुलिस अफसर पत्नी से खुद की जान को खतरा बताया है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव कुमार नामक युवक ने SP ऑफिस पहुंचकर पुलिस अफसर पत्नी नीलम भटनागर के खिलाफ गुहार लगाई कि “साहब! मेरी बीवी से बचाओ, वो मुझे जबरन जमाई बनाकर रख रही है।”
पीड़ित का आरोप है कि वह कई बार थानों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन किसी भी स्तर पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन उसने SP ऑफिस में गुहार लगाई और भावुक होते हुए कहा कि “अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो ज़हर खा लूंगा।” इस धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पीड़ित की पत्नी ग्वालियर पुलिस में ASI है और कथित तौर पर उसके पद का दुरुपयोग कर रही है। युवक का दावा है कि शादी के बाद से ही वह उसे ससुराल में जमाई बनाकर रखने की ज़िद पर अड़ी रही और बाहर जाने पर रोक लगाई गई। उसका मोबाइल तक चेक किया जाता था।
इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या यह प्रेम विवाह था जो अब ज़हर बन गया? या फिर कोई दबाव में किया गया रिश्ता? युवक के बयान के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे पत्नी के घर रहना पड़ा, जबकि उसका खुद का मकान भी है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन महिला पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामला संवेदनशील हो गया है। सवाल ये भी है कि यदि एक ASI अपने अधिकारों का दुरुपयोग करती है, तो आम नागरिकों का क्या होगा?
यह मामला केवल एक वैवाहिक विवाद नहीं बल्कि एक सामाजिक चेतावनी भी है कि रिश्तों में जब अधिकारों और वर्दी का दुरुपयोग होने लगे, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस विभाग में भी हलचल पैदा कर दी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।