नेताजी को याद कर भावुक हुए CM मोहन यादव, क्या कहा? जानें

Published : Jan 24, 2025, 01:26 PM IST
Mohan-Yadav-paid-tribute-to-Netaji-Subhash-Chandra-Bose-on-his-birth-anniversary

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि नेताजी के सपनों का भारत बनाने के लिए हम संकल्पित हैं। उनका जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता रहेगा।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती के वीर सपूत, आजाद हिंद फौज के संस्थापक, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर अरेरा कालोनी स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए समर्पित नेताजी का जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा की सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेना की सुभाष चंद्र बोस ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अंग्रेजों के खिलाफ लडने के लिए जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया " जय हिन्द" का नारा देश का राष्ट्रीय नारा बन गया। नेताजी के "तुम मुझे खून दो मैं, तुम्हें आजादी दूंगा" नारे ने युवाओं में आजादी के लिए जोश का नया संचार किया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी