
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर स्थित होलकर विज्ञान महाविद्यालय का भ्रमण कर विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और नवाचार ही प्रदेश और देश की दिशा एवं दशा तय करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, अनुशासन और तकनीकी दक्षता को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।