'मुझे बचाओ, पत्नी मारती है'-पति ने लगाई पुलिस से गुहार, CCTV में कैद हुई बेरहमी से पिटाई! देखें

सार

MP के सतना में घरेलू हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक पति को पत्नी, सास और साले ने बेरहमी से पीटा, जिसका CCTV वीडियो वायरल हो गया। जानिए पूरी घटना।

Domestic Violence MP: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक चौंकाने वाला घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के साथ बेरहमी से मारपीट करती नजर आई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित पति ने सतना पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

CCTV वीडियो में पत्नी की बेरहमी उजागर!

पीड़ित पति लोकेश माझी, जो कि सतना में रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार आए दिन उनके साथ मारपीट करती है। 20 मार्च को उनकी पत्नी ने अपनी मां और भाई को घर बुलाया और तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकेश हाथ जोड़कर पत्नी से रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी पिटाई जारी रहती है।

Latest Videos

 

 

"पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है" – पीड़ित का आरोप

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी न केवल मारपीट करती है, बल्कि झूठे केस में फंसाने और आत्महत्या करने की धमकी भी देती है। इससे पहले भी पत्नी ने मच्छर मारने की दवा पीकर आत्महत्या का नाटक किया था, जिससे वह बेहद डरे हुए हैं।

शादी के बाद से ही प्रताड़ना का शिकार!

लोकेश माझी ने बताया कि उन्होंने जून 2023 में हर्षिता रैकवार से शादी की थी। शादी के बाद से ही उनकी पत्नी रुपयों और गहनों की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। पीड़ित ने आगे बताया कि – पत्नी ने उन्हें माता-पिता से मिलने तक नहीं दिया। घर में किसी को आने नहीं देती, दोस्तों से भी मिलने से रोकती है। घरेलू कार्यों में कोई सहयोग नहीं करती और गाली-गलौज व मारपीट करती है।

सतना पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश जारी

सतना पुलिस ने 21 मार्च को पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी होते हैं। यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और CCTV फुटेज के चलते पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक