लड़की से चैटिंग में उपयोग की हिंदू धर्म के लिए अभद्र भाषा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published : Jan 03, 2024, 02:51 PM IST
khargone

सार

एक युवक ने युवती से चैटिंग के दौरान हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। जिसके विरोध में बुधवार को पुलिस ने एक धर्म विशेष के युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आरएसएस द्वारा एफआईआर दर्ज कराई थी।

खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक युवक ने हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके विरोध में राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने फैजान नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

स्क्रीन शॉट और रिकार्डिंग शेयर

जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में एक धर्म विरोधी टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। एक युवती से धर्म विशेष के युवक द्वारा हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। जिसका युवती ने स्क्रीन शॉट लेकर रिकार्डिंग के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आरएसएस ने की शिकायत

हिंदू धर्म के लिए की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। आरएसएस ने इस घटना की निंदा करते हुए थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने बुधवार को फैजान पिता निजाम को गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही पुलिस इस युवक को गिरफ्तार करने पहुंची तो मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। लेकिन पुलिस ने शांति पूर्ण ढंग से युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert