
Saurabh Sharma ED Charge: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेंडोरी इलाके के जंगल में खड़ी एक कार से मिले 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये नकद के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में ईडी ने कोर्ट में चालान पेश करते हुए पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसकी पत्नी, मां और अन्य सहयोगियों को आरोपी बनाया है।
मार्च 2024 में मेंडोरी के जंगलों में खड़ी एक कार से बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति मिलने की सूचना मिली थी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की शुरुआती जांच के बाद मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपा गया। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत जांच शुरू की और अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक की पुष्टि की।
ईडी ने अपनी जांच में पाया कि सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों ने कई फर्जी कंपनियां और अकाउंट खोल रखे थे, जिनमें यह पैसा ट्रांसफर किया गया। कई लेन-देन बेनामी खातों और शेल कंपनियों के जरिए किए गए, ताकि अवैध कमाई का सोर्स न पकड़ा जा सके।
लोकायुक्त पुलिस की धीमी कार्रवाई के चलते सौरभ शर्मा और उसके साथियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी क्योंकि 60 दिन में चालान पेश नहीं हुआ था, लेकिन ईडी ने वक्त रहते कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दी।
| नाम | भूमिका |
| सौरभ शर्मा | पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल, मुख्य आरोपी |
| सौरभ की पत्नी | सहआरोपी, बैंक ट्रांजैक्शन में शामिल |
| सौरभ की मां आरोपी | संपत्ति छिपाने में मददगार |
| चेतन सिंह गौर | सहयोगी, लेन-देन में भूमिका |
| शरद जायसवाल कारोबारी | संदिग्ध कंपनियों से जुड़ा |
| अन्य डायरेक्टर्स | फर्जी कंपनियों से लेनदेन में शामिल |
मेंडोरी जंगल सोना-कैश कांड मध्य प्रदेश के सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में से एक बन चुका है। इसमें न सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी बल्कि पूरा परिवार, व्यापारी और संस्थागत नेटवर्क शामिल है। ईडी की सक्रियता और चार्जशीट ने मामले को गंभीर मोड़ दे दिया है। आने वाले समय में इस मामले से कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
,
,
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।