
मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक मधु गहलोत की एक नेक पहल की हर तरफ चर्चा है। वह 551 बेटियों का विवाह सम्मेलन आयोजित कराने जा रहे हैं। इसमें जो भी खर्चा आएगा वह खुद वहन करेंगे। शादी में दुल्हन के लिए लाल जोड़े से लेकर तोहफा भी दिए जाएंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से लेकर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल होंगे।
दरअसल, विधायक मधु गहलोत की तरफ से आयोजित होने वाला यह 551 बेटियों का विवाह सम्मेलन उनके नर्सिंग फाउंडेशन के सहयोग से 14 दिसंबर 2025 को होगा। यह भव्य आयोजन नरवल रोड स्थित नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर विधायक ने वर वधु लग्न पत्रिका प्रकाशित की।
बता दें कि इस भव्य विवाह सम्मेलन में करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए अभी से इसकी तैयारियां हो रही हैं। सभी लोगों के लिए भोजन और रुकने की व्यवस्था भी कराई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1000 से अधिक वालेंटियर को तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सम्मेलन में उन चार बेटियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिनके पिता नहीं हैं। साथ उनका हेलीकॉप्टर से भ्रमण भी कराया जाएगा।
मधु गहलोत एक भजापा नेता हैं, जो कि मध्य प्रदेश के आगर मालवा विधानसभा से विधायक हैं। यह सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। लेकिन 2023 के विधानसभा में मधु गहलोत ने इस सीट पर शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि मधु गहलोत इससे पहले कांग्रेस पार्टी में थे। लेकिन कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए। बाद में भाजपा का दामन थाम लिया है। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।