
Rajgarh News: MP के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव की एक लड़की 'आशा' (परिवर्तित नाम) ने महज 6 साल की उम्र में चोरी जैसे संगीन अपराध की शुरुआत की थी। परिवार के दबाव और गांव के माहौल के चलते वह छोटी उम्र में ही इस दलदल में फंस गई।
आशा ने खुद कबूला कि उसने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में चोरी की घटनाएं अंजाम दीं। उसकी गिनती कुख्यात महिला अपराधियों में होने लगी थी। पुलिस रिकॉर्ड्स में उसका नाम हर बार उभरता था।
कड़िया सांसी, हुलखेड़ी और गुलखेड़ी — ये तीन गांव किसी ज़माने में अपराधियों की ट्रेनिंग हब के रूप में कुख्यात थे। यहां से निकले अपराधी देशभर में डकैती और चोरी के मामलों में वांछित रहते थे। आशा भी इन्हीं गांवों की देन थी।
राजगढ़ के युवा एसपी आदित्य मिश्रा ने इन गांवों की छवि बदलने का बीड़ा उठाया। उन्होंने धार्मिक कथाओं का सहारा लेकर गांववालों से सीधा संवाद किया। उन्होंने ‘हनुमान-रावण संवाद’ की मिसाल देकर अपराध छोड़ने की अपील की।
एक कथा आयोजन के दौरान SP ने कहा, “हनुमानजी जैसे रावण को समझाने लंका गए थे, वैसे ही मैं भी प्रशासन का हनुमान हूं। मैं चाहता हूं आप अपनी गलती स्वीकारें और अपराध का रास्ता छोड़ें।” इस भावुक अपील ने लोगों के दिल को छू लिया। आशा की ज़ुबानी: "मैं अपराध छोड़कर इज्जत की जिंदगी चाहती हूं" आशा ने बताया, “मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ खोया है। चोरी करते हुए बड़े हुए, अब अपराध से थक चुकी हूं। SP सर ने जिस तरह समझाया, उससे मेरा मन बदल गया। मैं अब नौकरी और इज्जत से जीना चाहती हूं।”
SP मिश्रा की इस पहल का असर ये हुआ कि आशा समेत 25 से अधिक अपराधियों ने अपराध की दुनिया को अलविदा कह दिया। अब ये लोग मेहनत-मजदूरी या छोटे व्यापार के ज़रिए अपनी नई शुरुआत करना चाहते हैं।
अब आशा का सपना है कि बाकी लोग भी अपराध छोड़कर नई राह चुनें। उसने कहा: “अगर मैं बदल सकती हूं तो कोई भी बदल सकता है। सभी से कहती हूं कि गलत रास्ते छोड़ो और नई जिंदगी शुरू करो।”
आशा की कहानी सिर्फ एक लड़की के अपराध से बाहर आने की नहीं है, बल्कि यह मिसाल है कि सही प्रेरणा, सही समय पर मिले तो हर कोई बदल सकता है। एसपी आदित्य मिश्रा जैसे अधिकारी समाज में बदलाव की असली ताकत बन सकते हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।