
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई पीएम गति शक्ति से व्यापार में सुगमता, बेहतर कनेक्टिविटी, समय की बचत और विकसित भारत के ध्येय प्राप्ति को नव गति प्राप्त हुई है। पीएम गति शक्ति, विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि में अपना रचनात्मक योगदान दे रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देश भर में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उद्देश्य से प्रारंभ पीएम गति शक्ति योजना के सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर समस्त देशवासियों को दिए शुभकामना संदेश में यह विचार व्यक्त किए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।