MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में हुए शामिल, जनप्रतिनिधियों के साथ किया पौधारोपण

Published : Jul 06, 2024, 02:49 PM IST
Dr-Mohan-Yadav-participated-in-Ek-Ped-Maa-Ke-Naam-abhiyan

सार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम मोदी की पहल 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में शामिल हो कर जनप्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान डॉ यादव ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर सभी को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का आव्हान किया था। आज पूरा देश, प्रत्येक नागरिक एक पेड़ मां के नाम लगा रहा है। एक पेड़ मां के नाम अभियान को रेखांकित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने का निर्णय किया है। उसी सिलसिले में आज अलग-अलग जिलों में ये अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

भोपाल लगभग 40 लाख पौधे लगाने वाला है। जिसमें आज ही के दिन 12 लाख पौधे लगाने का निर्णय किया गया है। उसी परंपरा में आज प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री गण, सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, सभी स्कूल और बाकी सभी संस्थाओं के लोग पौधरोपण में शामिल हुए हैं। मेरी अपनी ओर से इस आयोजन के लिए भोपाल जिला प्रशासन को बधाई।

इस दौरान डॉ यादव ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर भी सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सबको स्मरण करना चाहिए, एक ऐसे महापुरुष जिन्होंने अपने जीवन काल में भारत के मुकुटमणि जम्मू कश्मीर में जो भूमिका निभाई उसे कोई भूलेगा नहीं।ऐसे समय पर हम अपने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्री श्याम प्रसाद मुखर्जी जी को भी स्मरण करना चाहूंगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: भोपाल में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, 18 के बाद और सताएगी सर्दी
भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच