MP News: ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं का भव्य सम्मान समारोह 2 अक्टूबर को

Published : Oct 01, 2024, 10:17 AM IST
Mohan-Yadav-will-honor-Paris-2024-Olympic-and-Paralympic-medal-winners

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अक्टूबर को ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेल-2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। तात्या टोपे खेल स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में डेफ शूटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अक्टूबर को ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक खेल-2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे से तात्या टोपे खेल स्टेडियम के बेडमिंटन हॉल में होगा।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को कार्यक्रम के संबंध में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे और संयुक्त संचालक बी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि कार्यक्रम में वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में विजेता और प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह में विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

ओलम्पिक पदक हासिल करने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर और पैरालम्पिक पदक प्राप्त जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस सहित डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप के विजेता सक्कल चेतन को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार ओलम्पिक प्रतिभागी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालम्पिक प्रतिभागी प्राची यादव और पूजा ओझा सहित विश्व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के विश्व विजेता कमल चावला का भी सम्मान होगा।

समारोह में वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जल संसाधन, लोक निर्माण, नगरीय विकास, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा एवं वन विभाग में नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

मंत्री श्री सारंग ने बैठक के पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: भोपाल में 15 जनवरी को मौसम कैसा होगा? जानें आज के दिन-रात का हाल
Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत