सीमा सुरक्षा बल और नागालैंड के स्थापना दिवस पर CM मोहन यादव की शुभकामनाएं

Published : Dec 03, 2024, 11:07 AM IST
Mohan-Yadav-appreciated-the-universities-providing-multidisciplinary-education

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस और नागालैंड के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साहस और समर्पण को सराहा और नागालैंड की प्रगति और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लिखा है कि जीवन पर्यंत कर्तव्य के वाक्य को चरितार्थ करते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवान, विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की सुरक्षा को समर्पित हैं। "साहस, शौर्य, सजगता एवं समर्पण के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए जिन जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।"

 

 

CM डॉ. मोहन यादव ने नागालैंड के स्थापना दिवस पर भी बधाई दी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागालैंड के स्थापना दिवस की प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लिखा है कि अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध और विशिष्ट जनजातीय संस्कृति का संवाहक नागालैंड राज्य अपने अनुपम सौंदर्य और संस्कृति के संरक्षण के साथ निरंतर प्रगति करता रहे तथा नागरिकों के जीवन में खुशहाली आए यही कामना है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी