पीएम मोदी ने सतना की डॉ. स्वप्ना के प्रयासों की सराहना की

Published : Jan 17, 2025, 10:49 PM IST
Dr. Mohan Yadav

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा के 'बीमारी मुक्त भारत' के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी उन्हें बधाई दी और उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर सतना जिले की डॉ. स्वप्ना वर्मा की सराहना की गई है। डॉ. स्वप्ना को "बीमारी मुक्त भारत" के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में उनके अनूठे प्रयासों के लिए यह सराहना मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर डॉ. स्वप्ना को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से डॉ. स्वप्ना ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जो प्रयास किए हैं, वे सराहनीय हैं। उनके अमूल्य योगदान के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उनका देशभर से चयनित 10 प्रतिभागियों में चयन किया। उनका चयन हमारे लिए गर्व का विषय है। डॉ. स्वप्ना के प्रयास न केवल सतना जिले बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. स्वप्ना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायक हैं और वह अपने पावन लक्ष्य में सदैव सफल होंगी।

डॉ. स्वप्ना ने मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान की स्थापना कर स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया है। उनके नेतृत्व में संस्थान ने घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, पेशेंट का डिजिटल प्रोफाइल और फैमिली ट्री चार्ट तैयार करने जैसे नवाचार किये हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द
Indigo Flight: भोपाल में फंसी दुल्हन तो दिल्ली में दूल्हा, फिर कैसे हुई शादी?