
MP Police Constable Recruitment 2023: मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े और अनियमितताओं की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य, जिनसे योग्य और मेहनती अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होता है, उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती -2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितता की सूचना मिलने पर मेरे द्वारा सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रकार के आपराधिक कृत्य, जिनमें योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होता है, मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने संज्ञान लेते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक डाटा और आधार हिस्ट्री की सूक्ष्मता से जांच शुरू कर दी है। जिन मामलों में इम्परसोनेशन (दूसरे की जगह परीक्षा देना) का संदेह है, वहां पर FIR दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर, पुलिस महकमा के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया जिन मामलों में धोखाधड़ी सामने आई है, वहां तुरंत केस दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।