LKG छात्र ने क्लास में कर दी टॉयलेट, टीचर ने मासूम को घसीटा-जबरन साफ करवाई गंदगी

Published : Feb 25, 2025, 10:12 AM ISTUpdated : Feb 25, 2025, 06:24 PM IST
Rewan Private School

सार

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा में एक निजी स्कूल में एलकेजी के छात्र के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला सामने आया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक प्राइवेट स्कूल में एलकेजी छात्र के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

रीवा के ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में 5 वर्षीय मासूम छात्र रोज की तरह स्कूल गया था। क्लास से बाहर जाने की अनुमति न मिलने के कारण उसने पैंट में ही शौच कर दी। इस पर टीचर और आया ने छात्र को जमकर डांटा, उसे घसीटते हुए बाथरूम ले जाया गया, और वहां उससे जबरदस्ती पैंट साफ करवाई गई। इसके बाद अन्य छात्रों के सामने उसे अपमानित भी किया गया।

रीवा पुलिस ने दर्ज की FIR, बाल आयोग ने लिया संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र के परिजनों ने बाल आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राचार्य सहित तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला धारा 75 जेजे एक्ट के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें… Global Investor Summit 2025 Live: समापन समारोह में आज अमित शाह करेंगे निवेशकों से बातचीत, जानिए अब तक के बड़े सौदे

मानवाधिकार आयोग और बाल संरक्षण आयोग ने मांगी रिपोर्ट

इस मामले को लेकर भाजपा नेता गौरव तिवारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बाल संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई। आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रीवा कलेक्टर और एसपी को पत्र जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार को उजागर किया है, जिससे समाज में चिंता बढ़ गई है। रीवा के इस प्राइवेट स्कूल में हुई घटना ने शिक्षा संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस, प्रशासन और बाल संरक्षण आयोग की सख्त कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें… जयमाला हुई, फेरे नहीं! शादी से पहले दुल्हन का इनकार, दूल्हे ने दर्ज कराई FIR, आया ट्विस्ट!

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी