मध्य प्रदेश की बेटी Shuchi Upadhyay अब देश के लिए क्रिकेट खेलेगी। कैबिनेट मंत्री Sampatiya Uikey ने भी शुचि उपाध्याय को बधाई दी। शुचि के सेलेक्ट होने के बाद उसके चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ देखा गया।