पति ने पकड़ा भाभी-देवर को रंगे हाथ, फिर जो हुआ वो रूह कंपा देगा

Published : Jul 25, 2025, 10:47 AM IST
Devar Bhabhi Affair

सार

Wife kills husband with lover: पति ने आधी रात देखा अपनी पत्नी को देवर की बाहों में... फिर जो हुआ उसने रिश्तों का खून कर दिया। प्यार के इस छलावे ने एक मासूम की जान ले ली, फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया।

Sagar murder case: 15 जुलाई की रात सागर जिले के बरायठा थाना क्षेत्र के ककरट गांव में एक ऐसी घटना घटी, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया। 25 वर्षीय वीरेंद्र ने अपनी पत्नी सीता और छोटे भाई राजेंद्र को संदिग्ध अवस्था में एक ही कमरे में देख लिया। उसने जैसे ही दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, घर का माहौल युद्ध का मैदान बन गया।

रात के अंधेरे में खुले राज, पति ने देख लिया ‘सब कुछ’ 

15 जुलाई की रात, वीरेंद्र (25) की जिंदगी तब पलट गई जब उसने अपनी पत्नी सीता को छोटे भाई राजेंद्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। तीनों के बीच बहस हुई, लेकिन अवैध प्रेम में अंधी पत्नी और देवर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। राजेंद्र ने वीरेंद्र की गर्दन पकड़ी, वहीं पत्नी ने उसका सीना दबाया जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।

‘खटिया से गिरा’ बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश 

हत्या के बाद आरोपी महिला और देवर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ी कि वीरेंद्र खटिया से गिरा और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। गला घोंटने से मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।

पुलिस जांच में टूटा झूठ का किला, कबूल किया गुनाह 

बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली के मुताबिक, जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, पुलिस ने पत्नी और देवर से कड़ाई से पूछताछ की। दोनों टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकारा कि रिश्ते की सच्चाई छुपाने के लिए ही वीरेंद्र को रास्ते से हटाया गया।

दो परिवार बर्बाद, मासूम बच्चों का क्या कसूर? 

वीरेंद्र के दो मासूम बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गए हैं। वहीं आरोपी राजेंद्र का भी एक बच्चा है। इस वारदात ने दो परिवारों को उजाड़ दिया और समाज को एक बार फिर रिश्तों की नाजुक डोर का सच दिखाया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर