
Sagar murder case: 15 जुलाई की रात सागर जिले के बरायठा थाना क्षेत्र के ककरट गांव में एक ऐसी घटना घटी, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया। 25 वर्षीय वीरेंद्र ने अपनी पत्नी सीता और छोटे भाई राजेंद्र को संदिग्ध अवस्था में एक ही कमरे में देख लिया। उसने जैसे ही दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, घर का माहौल युद्ध का मैदान बन गया।
15 जुलाई की रात, वीरेंद्र (25) की जिंदगी तब पलट गई जब उसने अपनी पत्नी सीता को छोटे भाई राजेंद्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। तीनों के बीच बहस हुई, लेकिन अवैध प्रेम में अंधी पत्नी और देवर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। राजेंद्र ने वीरेंद्र की गर्दन पकड़ी, वहीं पत्नी ने उसका सीना दबाया जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी महिला और देवर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी गढ़ी कि वीरेंद्र खटिया से गिरा और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। गला घोंटने से मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।
बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली के मुताबिक, जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, पुलिस ने पत्नी और देवर से कड़ाई से पूछताछ की। दोनों टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकारा कि रिश्ते की सच्चाई छुपाने के लिए ही वीरेंद्र को रास्ते से हटाया गया।
वीरेंद्र के दो मासूम बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गए हैं। वहीं आरोपी राजेंद्र का भी एक बच्चा है। इस वारदात ने दो परिवारों को उजाड़ दिया और समाज को एक बार फिर रिश्तों की नाजुक डोर का सच दिखाया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।