
Sawan Ujjain school closures: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सावन का आगाज़ खास अंदाज़ में होने जा रहा है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे इस पावन महीने में हर सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा। लेकिन इस बार एक खास नियम लागू किया गया है,हर सोमवार की छुट्टी के बदले रविवार को स्कूलों में सामान्य रूप से कक्षाएं संचालित होंगी। यानी अब बच्चों को रविवार को स्कूल जाना होगा और सोमवार को अवकाश मिलेगा।
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को जिले के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी विद्यालयों को इसका पालन करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: 10 जुलाई तक बारिश पक्की! Meerut में गरज-चमक के साथ एक्टिव हुआ Monsoon
सावन के सोमवारों के लिए घोषित अवकाश की तारीखें इस प्रकार हैं:
इन सभी सोमवारों को स्कूलों में अवकाश रहेगा, जबकि रविवार को नियमित कक्षाएं होंगी।
उज्जैन में सावन के सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने हर सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है, जिससे ट्रैफिक, सुरक्षा और स्थानीय प्रबंधन में सहूलियत मिल सके।
सावन में महाकाल की प्रसिद्ध भस्म आरती के समय में भी परिवर्तन किया गया है:
सावन के दौरान हर शाम महाकाल मंदिर परिसर स्थित ‘महालोक’ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लोकनृत्य, भजन संध्या और शिव भक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां स्थानीय और बाहर से आने वाले कलाकारों द्वारा दी जाएंगी।
प्रशासन और मंदिर समिति ने अनुमान लगाया है कि इस साल सावन के महीने में करीब 3 लाख भक्त महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच सकते हैं। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें: हमने आठ साल में लगाए 204 करोड़ पौधे, 5 लाख एकड़ में हुआ वनाच्छादन : योगी आदित्यनाथ
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।