Sawan Holidays 2025: हर सोमवार को स्कूल की छुट्टी? नया आदेश आया

Published : Jul 09, 2025, 11:30 PM IST
up school closed 2025 heatwave students leave teachers demand closure

सार

Ujjain Sawan Monday school holiday: उज्जैन में सावन के सोमवार स्कूलों की छुट्टी रहेगी, लेकिन बदले में रविवार को स्कूल लगेंगे। यह फैसला महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

Sawan Ujjain school closures: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सावन का आगाज़ खास अंदाज़ में होने जा रहा है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे इस पावन महीने में हर सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा। लेकिन इस बार एक खास नियम लागू किया गया है,हर सोमवार की छुट्टी के बदले रविवार को स्कूलों में सामान्य रूप से कक्षाएं संचालित होंगी। यानी अब बच्चों को रविवार को स्कूल जाना होगा और सोमवार को अवकाश मिलेगा।

कलेक्टर ने जारी किया आदेश, सभी स्कूलों में लागू होगा

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को जिले के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी विद्यालयों को इसका पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: 10 जुलाई तक बारिश पक्की! Meerut में गरज-चमक के साथ एक्टिव हुआ Monsoon

इन तारीखों को रहेगा अवकाश

सावन के सोमवारों के लिए घोषित अवकाश की तारीखें इस प्रकार हैं:

  • 14 जुलाई 2025 
  • 21 जुलाई 2025 
  • 28 जुलाई 2025 
  • 04 अगस्त 2025

इन सभी सोमवारों को स्कूलों में अवकाश रहेगा, जबकि रविवार को नियमित कक्षाएं होंगी।

महाकाल के भक्तों की भीड़, स्कूलों में क्यों होती है छुट्टी?

उज्जैन में सावन के सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन ने हर सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है, जिससे ट्रैफिक, सुरक्षा और स्थानीय प्रबंधन में सहूलियत मिल सके।

महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव

  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार दर्शन व्यवस्था में विशेष परिवर्तन किए गए हैं:
  • साधारण भक्तों के लिए नंदी द्वार से प्रवेश और दर्शन के बाद निकासी के लिए अलग मार्ग तय किया गया है।
  • VIP दर्शनार्थियों के लिए विशेष प्रवेश द्वार और पूजन-अभिषेक की व्यवस्था अलग मार्ग से की गई है।
  • कावड़ यात्रियों के लिए प्रशासन द्वारा विशेष रुकने और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

भस्म आरती के समय में बदलाव

सावन में महाकाल की प्रसिद्ध भस्म आरती के समय में भी परिवर्तन किया गया है:

  • आम दिनों में मंदिर के कपाट सुबह 3 बजे खुलते हैं।
  • सावन के सोमवार को कपाट 2:30 बजे खुलेंगे।
  • भस्म आरती का समय 3:00 से 5:00 बजे सुबह तक रहेगा।
  • शनिवार, रविवार और सोमवार को ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी।

हर शाम सांस्कृतिक आयोजन, बनेगा धार्मिक माहौल

सावन के दौरान हर शाम महाकाल मंदिर परिसर स्थित ‘महालोक’ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लोकनृत्य, भजन संध्या और शिव भक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां स्थानीय और बाहर से आने वाले कलाकारों द्वारा दी जाएंगी।

तीन लाख भक्तों के आने का अनुमान

प्रशासन और मंदिर समिति ने अनुमान लगाया है कि इस साल सावन के महीने में करीब 3 लाख भक्त महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच सकते हैं। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें: हमने आठ साल में लगाए 204 करोड़ पौधे, 5 लाख एकड़ में हुआ वनाच्छादन : योगी आदित्यनाथ

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द