
MP Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के रीवा, सीधी, नीमच, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अति भारी वर्षा, वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी दी गई है। नागरिकों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
मंदसौर, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, सागर और मैहर जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जगहों पर जलभराव, फसल क्षति और यातायात में बाधा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
शनिवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गुना (66.7 मिमी) और शिवपुरी (45 मिमी) में रिकॉर्ड की गई।
लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है:
प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 34 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और उज्जैन संभाग में तेज बारिश की संभावना है। वहीं श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, पन्ना और शिवपुरी में अति भारी वर्षा हो सकती है।
वर्तमान में मध्य भारत और उसके आसपास कम दबाव और चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है:
गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में कोहन नदी पार करते समय तीन युवक बह गए। इनमें से एक का शव बरामद हो चुका है, जबकि दो की तलाश जारी है। नदी-नालों के उफान पर होने के कारण अलर्ट रहने की अपील की गई है।
सतना और रीवा में तेज बारिश के चलते चित्रकूट की गुप्त गोदावरी गुफा का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है। पहाड़ी से बहते पानी के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
राज्य प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे:
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।